बिहार में आज शाम शपथ ग्रहण समारोह होना है . जिसमें नीतिश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें .इसमें एनडीए के तमाम बड़े चेहरे शामिल होंगे . लेकिन विपक्ष इस शपथ ग्रहण का बायकॉट कर रहा है . राजद ने NDA पर फर्ज़ीवाड़े का आरोप लगाया है .
आरजेडी ने कहा की राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है.
राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार
बता दें इससे पहले आरजेडी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा की बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है! एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर CM! दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपन्च को मजबूर वरिष्ठ घटक दल! इनकी मजबूरी हैं- राजद का जनाधार! और
बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है!
एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर CM!
दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपन्च को मजबूर वरिष्ठ घटक दल!
इनकी मजबूरी हैं-
१) राजद का जनाधार!और
२) @yadavtejashwi को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020