Janbol News

बिहटा में छठ व्रतियों ने बाबा बिटेश्वर नाथ पोखर में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ गीतों से गूंजते रहे घाट।

जनबोल न्यूज पटना जिले के बिहटा में आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बाबा

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना जिले के बिहटा में आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बाबा बीटेश्वर नाथ पोखर पर श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी रहीं। वहीं पोखर में छठ व्रतियों के लिए बहुत अच्छी इंतजाम की गई थी। इस दौरान व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया,  बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने भी छठ महापर्व का पहला अर्घ्य डूबते हुए सूर्य को दिए। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे छठ गीतों से  घाट गूंजते रहे। घाटो पर श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।इस दौरान छठ व्रतियों ने नदी के जल में डुबकी लगाई और पूरे धार्मिक विधि-विधान से छठ माता की पूजा की । इस बार कोरोना ने सब कुछ बदल दिया। भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देने कई श्रद्धालुओं मास्क पहने दिखे। कोरोना को लेकर घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं  नवयुवक संघ के द्वारा मास्क का वितरण एवं उनके हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा था। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही थी।

Reported by

 वशिष्ट कुमार।

 

ट्रेंडिंग