Janbol News

गिरिराज सिंह ने बिहार में की लव जिहाद कानून की मांग , जाने JDU ने क्या कहा 

जनबोल न्यूज योगी सरकार के यूपी में लव जिहाद कानून के बाद अब बिहार के मंत्री ने इसे बिहार में लागू करने की मांग कर

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

योगी सरकार के यूपी में लव जिहाद कानून के बाद अब बिहार के मंत्री ने इसे बिहार में लागू करने की मांग कर दी है . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को समर्थन किया। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि यह विषय देश के राज्यों में परेशानी का सबब बन गया है।

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध किया कि वह लव जिहाद पर कानून बनाएं। गिरिराज ने कहा कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है बल्कि ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि इस समस्या को जड़ से समाप्त करना होगा और यदि बिहार में लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लाया जाए तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को समझना चाहिए कि लव जिहाद को रोकना और जनसंख्या नियंत्रण का संबंध सामाजिक समरसता से है ना कि यह सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना है.

वहीं गिरिराज के ‘लव जिहाद पर कानून’ पर जेडीयू ने कहा-‘हमारा विश्वास सद्भाव में है।’ जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। कोई सरकार क्या फैसला ले रही है, यह उनका मामला है।

लव जिहाद पर हमारी सरकार को निर्णय लेना है। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी दबाव की राजनीति नहीं की है। उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वाला कोई भी प्रस्ताव आएगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा

ट्रेंडिंग