Janbol News

बिहार में अभी बंद रहेगें स्कूल , शिक्षा मंत्री बोले बच्चों के जीवन को खतरे में नही डालेंगे

जनबोल न्यूज कोरोना काल में स्कूल मार्च से लेकर अभी तक बंद है . बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने स्कूलों को आगे भी बंद

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

कोरोना काल में स्कूल मार्च से लेकर अभी तक बंद है . बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने स्कूलों को आगे भी बंद रखने का फैसला किया है . अशोक चौधरी ने कहा की कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है और ऐले हालात में हम बच्चों के जीवन को खतरे में नही डाल सकते .

अशोक चौधरी ने स्कूलों को खोले जाने पर कहा कि इस मामले में बहुत सोच विचार कर स्कूल खोलने पर फैसला करेंगे. एक्सपर्ट की टीम के साथ सलाह करेंगे. इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें फैसला होगा कि स्कूल कब खुलेंगे.

अशोक चौधरी ने कहा वैसे प्रदेश में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुले हुए हैं. उसमें कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लास लगायी जा रही है. यह क्लास भी एक तरह से कोचिंग क्लास की तरह संचालित हो रही है.लेकिन अभिभावक बच्चों को भेजने के लिए अभी तैयार नही है .

 

 

ट्रेंडिंग