Janbol News

सीएम ने किया दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन , अब इन रास्तों पर जाना हुआ आसान

जनबोल न्यूज सीएम नीतीश कुमार ने आज दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. यह रोड उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ेगा .इसका फायदा ये होगा

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

सीएम नीतीश कुमार ने आज दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. यह रोड उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ेगा .इसका फायदा ये होगा की अब उत्तर बिहार से दक्षिण की तरफ जाने वाली गाड़ियां बगैर पटना की ट्रैफिक जाम को झेलते हुए बाहर से ही इस एलिवेटेड रोड़ का इस्तेमाल करते हुए निकल पाएंगे.

बिहार के खगौल लख पर सुबह समारोह का आयोजन किया गया है.जिसमें समारोह में नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मत्री मौजूद रहें.

बताते चले की साल 2013 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था और अब 7 साल बाद यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. दीघा एम्स एलिवेटेड प्रोजेक्ट की लंबाई 12.27 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 1289 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

ट्रेंडिंग