Janbol News

युवा जदयू ने तेजस्वी का पुतला दहन कर मांगा नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तिफ़ा

जनबोल न्यूज बिहार के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी के द्वारा दी गयी अमर्यादित व

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी के द्वारा दी गयी अमर्यादित व असभ्य भाषा के विरोध में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर के नेतृत्व में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से पैदल विरोध यात्रा निकालते हुए कल्याणी चौक पर तेजश्वी यादव का पुतला दहन किया गया .

युवा जदयू जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर ने कड़े शब्दो में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव को चेतावनी दिए की वो सार्वजनिक रूप से पूरे बिहार वासियों सहित मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी माफी माँगे और अविलम्ब नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तिफ़ा दे . आज की इस पैदल विरोध यात्रा एवं पुतला दहन कार्यक्रम में युवा जदयू के तमाम पदाधिकारीयों ने पूरे गुस्से में तेजश्वी यादव के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया .

युवा जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर ने तेजश्वी यादव को नसीहत देते हुए समझाया की राजनीति करनी है तो सर्व-प्रथम बोलने का तमीज सीखे. सैकड़ो की संख्या में मौजूद युवा साथियों ने तेजश्वी यादव के खिलाफ नारे लगाए . वरिष्ठ जदयू नेता नरेंद्र पटेल ने तेजश्वी यादव को महामूर्ख बताया और संस्कार सीखने को कहा – उन्होंने यहाँ तक कह डाला की तेजश्वी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी .

कार्यक्रम में उपस्थित होने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर नीरज, प्रो. संगीता, मो. नौशाद, रमेश विपल्लवी, संजय पटेल, सुमन सौरभ, चंद्रप्रकाश गुप्ता, पंकज शाह, कुंदन पटेल, अमरेश किशोर, रामप्रवेश सहनी, दीपक पटेल, गोपाल पटेल, बरुण सरकार, नीतीश राय, राजेंद्र पटेल, प्रताप सिंह, आनंद पटेल, संजय भारती, कुणाल गौरव, नीरज पटेल, रंजन कुमार, आलोक मेहता, शिवचंद्र चौधरी, दीपक सिंह, रंजन मंडल, रितेश कुमार, अर्जुन मंडल, संतोष पटेल इत्यादि.

मुज़फ़्फ़रपुर से संवाददाता कामेश्वर कुमार की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग