जनबोल न्यूज
गोपालगंज :- सोमवार की सुबह तेज रफ्तार के कहर में एक साइकिल सवार की जहां मौत हो गयी, वही एक बाइक के टूकड़े- टूकड़े हो गये तथा दो टेंपू सवार घायल हो गये. सीवान-सरफरा पथ के सुरवल मोड़ पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि साइकिल ट्रक में हीं फंसा गया, जबकि मृतक का शव क्षत-विक्षत हो सड़क पर फैल गया, जिसकी पहचान करनी भी मुश्किल हो रही थी.
बताया जाता है कि सीवान से सीमेंट लेकर बरौली के आसिफ मियां के यहां आ रहा ट्रक सुरवल मोड़ पर अनियंत्रित हो गया. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह न केवल साइकिल सवार को कुचलकर जान ले लिया, बल्कि मछली खरीदने आए विशेषरपुर के एक युवक की खड़ी बाइक के भी कई टुकड़े कर दिए. ट्रक इतने पर भी न रुका, कार्तिक पूर्णिमा के मेले से स्नान कर आ रहे सीवान जिले के बड़हरिया थानान्तर्गत अटखम्भा गांव के बुटनी चैहान, पिता जगदेव महतो तथा 40 वर्षीय चंदा देवी को भी घायल कर दिया जो सड़क के बगल में अपनी टेम्पु लगाकर मछली खरीदने रूके थे. दोनों घायलों में से बुटनी चैहान के कमर की हड्डी टूट गयी है जबकि चंदा देवी का पैर टूटा है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया, लेकिन ट्रक चालक ने भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि वही ट्रक रोक बैठ गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे ले लिया.