Janbol News

फिल्म सिटी को मुम्बई से U.P शिफ्ट करने पर संजय राउत ने योगी से कहा , यह कोई आम की टोकरी नही है 

जनबोल न्यूज UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई के दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर एक बार फिर से

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई के दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर एक बार फिर से योगी सरकारऔर उद्धव सरकार आमने-सामने है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आज फिल्म सिटी के इनवेस्टर, उद्योगपतियों और फिल्म जगत के शख्सियतों से आज मुलाकात करेंगे. यूपी में फिल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने पर चर्चा करेंगे .

इस मुद्दे पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘मुंबई के फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है। दक्षिण भारत में भी फिल्म उद्योग बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी हैं। क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएंगे और वहां के निर्देशकों/ कलाकारों से बात करेंगे या क्या वह केवल मुंबई में ही ऐसा करने जा रहे हैं?’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं। शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे। मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को मुंबई से बाहर ले जाने की साजिश की जा रही है. बताते चले की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि वह राज्य से किसी को जबरन कारोबार नहीं ले जाने देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र को किसी की उन्नति से जलन नहीं है, बशर्ते यह निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के तहत हो। छोटे कारोबारियों की हिमायत करने वाले एक संगठन आईएमसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा, ‘हम किसी की प्रगति से नहीं जलते। अगर कोई प्रतिस्पर्धा करके प्रगति करता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, अगर आप जबरन कोई चीज ले जाना चाहेंगे तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा और आप (उद्योगपति) भी ऐसा नहीं चाहेंगे।’

 

 

ट्रेंडिंग