जनबोल न्यूज
आज कोरोना महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक कर रहे है . जिसमें बिहार सरकार भी शामिल है . वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों से बात हो रही है , लेकिन बिहार सरकार में विपक्ष ने इस सर्वदलीय बैठक को दिखावा बताया है .
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा की कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद, COVID-19 स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक के लिए RJD को आमंत्रित नहीं किया गया है। यह दर्शाता है कि बैठक सिर्फ दिखावा है.
आगे तेजस्वी ने कहा की किसानों को फसल की सही कीमत मिलनी चाहिए। MSP का जिक्र कृषि क़ानूनों में नहीं है। हम पूरी तरह से किसान के साथ खड़े हैं, आगे भी रहेंगे। किसानों को न्याय दिलाने के लिए कल हम गांधी मैदान में सुबह 10 बजे से महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठकर धरना करेंगे