जनबोल न्यूज
7 दिसंबर को बिहार राज्य आशा संघ की राज्य स्तरीय बैठक अदालतगंज केदार भवन पटना में 10:00 बजे से होगी। साल का अंतिम बैठक होगी। अपने अपने जिला प्रखंड का सदस्यता रशीद के साथ कोश एवं आंदोलन कोष 7 दिसंबर तक जमा कर देना होगा। सभी जिला प्रखंड अध्यक्ष सचिव को रहना अनिवार्य होगा। इस बैठक के उपस्थिति के आधार पर राज्य सम्मेलन में भागीदारी का मौका मिलेगा। पूरे बिहार में आशा को विभिन्न योजना राशि एवं ₹1000 मानदेय का पैसा नहीं अभी तक नहीं मिला है योजना की राशि को भुगतान करने में पूरे बिहार में पैसा लेकर बीसीएम अकाउंटेड और चिकित्सा प्रभारी के देखरेख में लिया जा रहा है।
17 सूत्री मांगो एवं बकाया पैसा का भुगतान और लेनदेन की रोक लगाने आदि मांगों को लेकर राज्य की बैठक में विचार किया जाएगा इसके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री जिला अधिकारी सिविल सर्जन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को मांग पत्र दिया जाएगा अगर समस्याओं को निदा नहीं किया गया तो दिसंबर जनवरी तक सभी जिला अधिकारी सिविल सर्जन को घेराव किया जाएगा।
फरवरी माह में विधानसभा सत्र के समय पटना विधानसभा मुख्यमंत्री सचिवालय के सामने 17 सूत्री मांगों को लेकर आशा ने घेरा डालो डेरा डालो अनिश्चित समय के लिए किया जाएगा। इन सारे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिला प्रखंड की बैठक इस प्रकार होगी।
1 5 दिसंबर को मोतिहारी जिला की कल्याणपुर प्रखंड की बैठक 10:00 बजे से कल्याणपुर स्वास्थ्य केंद्र में होगी।
2 6 दिसंबर को वैशाली जिला के वैशाली प्रखंड की बैठक वैशाली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में 10:00 बजे से होगी।
सभी बैठक में संघ के महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा भाग लेंगे सभी कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। राज्य की बैठक में सभी जिला प्रखंड के साथ ही बैठक में भाग लेकर राज्य की बैठक को सफल बनाएंगे।