जनबोल न्यूज
राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, खुर्षीद आलम सिद्दिकी एवं प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर राजद के द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जो एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया था उसे केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं राज्य में नीतीश कुमार की सरकार में भय व्याप्त हो गई और हर दिन गांधी मैदान का गेट खुला रहता था परन्तु राजद का धरना को देखते हुए गांधी मैदान के सभी गेटों को सील कर दिया गया और किसी को भी अन्दर जाने से पुलिस बल के द्वारा रोक दिया गया।
नेता प्रतिपक्ष गांधी जी के सिद्धांतों के तहत गरीब किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए उन्हें इंसाफ दिलाना चाह रहे थे परन्तु नीतीष कुमार को गांधी जी के सिद्धांतों से डर लग गया क्योंकि आज वे गांधी जी के हत्यारों के गोद में बैठकर सरकार चला रहे हैं। राज्य सरकार के द्वारा धरना से रोके जाने पर इन नेताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की निन्दा की है।