जनबोल न्यूज
राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किसानों के समर्थन में आयोजित धरना कार्यक्रम को प्रशासन के द्वारा रोके जाने के बाद पटना के गांधी मैदान गेट नंबर 4 के समीप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव संकल्प लिया कि हम सभी किसानों के हर संघर्ष और कार्यक्रम में साथ रहेंगे और किसानों के हक और अधिकार की लड़ाई को गांधी जी के विचारों के अनुरूप आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
इन्होंने ने कहा कि जब तक तीनों काला कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक हमारा संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा संकल्प लेने वाले लोगों में राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, पूर्व मंत्री श्याम रजक के अलावा राजद के एजाज अहमद, आजाद गांधी, भाई अरुण, खुर्शीद आलम सिद्दीकी एवं चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, कांग्रेस के अन्य नेतागण के अलावा सीपीआई के रामनरेश पांडे सहित सीपीएम एवं माले के भी नेताओं ने संकल्प लिया ।
संकल्प के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सभी दलों के नेताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई। धरना में सैकड़ो की संख्या में महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे ।