Janbol News

बिहार अनुसूचित जाति आयोग को पुनः स्थापित किया जाय – अशोक कुमार 

6 दिसम्बर (रविवार) आज पटना बेली रोड इनकम टैक्स के समीप संत रविदास आश्रम में अम्बेडकर रत्न मंडल संघ के बैनर तले बाबा साहेब डा0

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

6 दिसम्बर (रविवार) आज पटना बेली रोड इनकम टैक्स के समीप संत रविदास आश्रम में अम्बेडकर रत्न मंडल संघ के बैनर तले बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 65 वाँ महापरिनिवार्ण दिवस सह आर्म्स संगठन का स्थापना दिवस अनु0 जाति एकीकरण के रूप में भव्य रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल को देखते हुए कम संख्या में आपस में दूरी बना कर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता अम्बेडकर रत्न मंडल संघ के संयोजक अशोक कुमार ने किया और मंच का संचालन मंटू कुमार ने किया ।

कार्यक्रम में अनु0 जाति से आने वाले सभी -22 जाति का नेतृत्वकर्ता शामिल हुए और सभी लोग मिलकर बाबा साहेब के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया । संघ के संयोजक अशोक कुमार ने कहा आज के देश में खासकर बिहार में अनुसूचित जाति के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार को न्याय दिलाने के लिए सरकार जरा भी चिंतित नहीं है । यही कारण है की बीते कई सालो से अनुसूचित जाति आयोग को भंग कर रखा गया है प्रदेश के अनुसूचित जाति के ऊपर हो रहे अत्याचार को न्याय के लिए लोग दर – दर भटक रहे है और कोई नोटिस लेने वाला नहीं है । आज तक अनुसूचित जाति के लिए न्याय के लिए अलग से विशेष न्यालय नहीं बनाया गया । अनुसूचित जाति के थाना सिर्फ नाम का रह गया है । आगे श्री कुमार ने कहा आज देश के अन्न दाता कड़क ठंड में अपनी जायज मांगो को लेकर दिल्ली के सड़को पर पड़ी है और केंद्र सरकार अपनी अकड़ दिखाने और पूंजीपति घराने को बढ़ावा देने पर अड़ी है । केंद्र सरकार को किसान विरोधी नया कानून को बापस लेना चाहिए और देश में सबका साथ सबका ख्याल रखना चाहिए न कि सबका साथ और पूंजीपतियों विशेष ख्याल रखना चाहिए । उन्होंने कहा आज के ही दिन संविधान के शिल्पकार देश रत्न बाबा साहेब हम सबों को छोड़ कर इस मायावी दुनिया से अलविदा हो गए । उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने एवं संविधान को सुरक्षित रखने का कर्तव्य पूरे देशवासियों को है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपनी बात रखनेवाले में संघ के राजेश कुमार,सुरेश कुमार,वीरेंद्र तुरी, अनिल कुमार,अंजू बौद्ध,राम प्रवेश दास,प्रो अरुण कुमार,कामेश्वर कुमार, चंदेश्वर दास,प्रदीप पासवान,मनोज भारती, जे के दास,मनोज कुमार, कृष्णा प्रसाद एवं अन्य गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित हुए ।

ट्रेंडिंग