जनबोल न्यूज
बिहार में विपक्ष अपने खिलाफ सरकार के हर फैसले को नाकाम करते दिख रहा है .धरना प्रदर्शन करने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 18 प्रमुख नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई लेकिन तेजस्वी यादव इससे घबराने के बजाए नीतिश सरकार को चुनौती दे डाली है .
तेजस्वी यादव ने लिखा की डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है। दम है तो गिरफ़्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूँगा।किसानों के लिए FIR क्या अगर फाँसी भी देना है तो दे दिजीए।
बताते चले की राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन के समर्थन में शानिवार को धरना दिया . बिहार सरकार के तरफ से कोरोना के बिना अनुमति गांधी मैदान में घुसकर भीड़ को संबोधित करने और कोविड नियम तोड़ने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विधायक आलोक मेहता, रामानंद यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, पूर्व विधायक शक्ति सिंह, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, रामबली यादव, सुबोध कुमार यादव, उर्मिला ठाकुर, अनिता देवी, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, केडी यादव, चंदेश्वर सिंह, रामनरेश पांडेय सहित 500 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 188, 145, 269, 279 और 3 एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।