जनबोल न्यूज
ऑल इंडिया सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) राष्ट्रीय सचिव आरएन ठाकुर,रणविजय कुमार,आशा संघ सह ऐक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि यादव,विद्यालय रसोइया संघ सह ऐक्टू नेत्री सरोज चौबे, रेल सह ऐक्टू नेता जितेंद्र कुमार ,महासंघ (गोप गुट) महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, आदि ऐक्टू नेताओं ने किसान सँगठनों व ऐक्टू सहित अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आज के भारत बन्द को ऐतिहासिक बताया। नेताओं ने ऐतिहासिक भारत बन्द के लिए देश व बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है। नेताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में ऐतिहासिक भारत बन्द कर जनता ने मोदी सरकार की कृषि नीति के खिलाफ करारा जवाब दिया है,मोदी सरकार कृषि के निजीकरण के जरिए देश पर कम्पनी राज थोप रही है और अडानी-अम्बानी के ड्राइंग रूम में बैठक कर मोदी सरकार ने 3 कॄषि कानून बनाया है ।
भारत बन्द के लिए आज बुद्धा स्मृति पार्क गेट से किसान संघर्ष समन्वय समिति , ऐक्टू व अन्य ट्रेड यूनियन सँगठनों सहित भाकपा(माले), सीपीआई, सीपीएम आदि वामपंथी दलों के नेताओं के नेतृत्व में संयुक्त प्रदर्शन निकला जो डाकबंगला चौक तक गया ।
इस दौरान किसान महासभा, ऐक्टू,व माले कार्यकर्ता कौन बनाया हिंदोस्तान,देश का मजदूर -किसान,मोदी सरकार किसानों को गुलाम बनाना बन्द करो,तीन कृषि कानून रद्द करो,अडानी-अम्बानी वाला कम्पनी राज थोपना बन्द करो,निजीकरण नहीं चलेगा,स्वामीनाथन आयोग की रपट लागू करो, का नारा लगाते हुए प्रदर्शन डाकबंग्ला चौक पहुंचा। जहां किसान संघर्ष समन्वय समिति व अखिल भारतीय किसान सभा नेता व भाकपा (माले) विधायक सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में सभा हुई।सभा का संचालन ऐक्टू नेता रणविजय कुमार,किसान महासभा नेता राजेन्द्र पटेल ने किया।
डाकबंगला चौक पर हुई सभा को ऐक्टू व महासंघ (गोप गुट) के उक्त नेताओं के अलावे भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस महासचिव धीरेंद्र झा,किसान महासभा नेता सह माले विधायक सुदामा प्रसाद,माले विधायक सह खेग्रामस सचिव गोपाल रविदास,ऐपवा राज्याध्यक्ष सरोज चौबे ,किसान महासभा नेता उमेश सिंह आदि नेताओ ने सम्बोधित किया।
आज के भारत बंद में माले बिहार राज्य सचिव कुणाल,वरिष्ठ भाकपा (माले) नेता केडी यादव विशेष तौर से शामिल थे। साथ ही राजद, सीपीआई,सीपीएम,एटक, इंटक,सीटू ,एआईईटीयूसी आदि ट्रेड यूनियन के नेता व कार्यकर्ताओं ने आज के भारत बन्द को सफल बनाने में भाग लिया।