Janbol News

डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर में करोड़ों के घोटाले की करवाई जांच।

जनबोल न्यूज कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर हुए आपदा की राशि में बंदरबाट का खेल अब

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज

कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर हुए आपदा की राशि में बंदरबाट का खेल अब धीरे-“धीरे खुलने लगा है, घोटाले का मामला जिले के मीनापुर के क्वारंटाइन सेंटर के संचालन से जुड़ा हुआ है।

जहाँ टेंट एजेंसी के नाम पर फर्जी बिल बनाकर तकरीबन दो करोड़ की राशि भुगतान करने का मामला प्रकाश में आया है. ये बातें मीनापुर के राजद विधायक मुन्ना यादव ने बीतें दिनों प्रखण्ड की समीक्षा बैठक के दौरान ये सवाल उठाया था।

मीनापुर के राजद विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि जिस टेंट एजेंसी का अस्तित्व ही नही है ऐसे में फर्जी कागज तैयार कर प्रखंड में 43 क्वारंटीन सेंटर के संचालन में जरूरी सामानों की आपूर्ति एव जेनरेटर के नाम पर करोड़ों की राशि की निकासी बगैर अधिकारियो के मिलीभगत के संभव ही नही है।

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा मामला प्रकाश में आया है। लिखित प्रतिवेदन दिया गया है। इसमे हमलोग उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे, एक टीम बना रहे है।अगर उसमे किसी भी प्रकार का अनियमितता पाया जाता है तो कठोर कारवाई होगा।

 

मुज़फ़्फ़रपुर  संवाददाता

कामेश्वर कुमार

ट्रेंडिंग