जनबोल न्यूज
डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरों विश्वविधालय अनुदान आयोग नई दिल्ली ने देश के सभी विश्वविधालयों की सूची जारी की है . जहां पर डिस्टेंस मोड के माध्यम से सत्र 2019-2020 नामांकन लेने की अनुमति दी गई है . इसमें बिहार के सिर्फ पटना विश्वविधालय को अनुमति मिली है और इसके अलावा बिहार के किसी दुसरे विश्वविधालय को नामांकन लेने की अनुमति नही दी गई है .
विश्वविधालय में डिस्टेंस मोड से कोर्स चलाने के लिए नैक से ए ग्रेड लाना जरुरी होता है . इसके लिए कम से कम 3.26 प्वाईंट लाना अनिवार्य होता है . इस बार भी बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय , दरभंगा बीआर अम्बेडकर विश्वविधालय , मुजफ्फरपुर और मगध विश्वविधालय को मान्यता नही मिली है . इनकी मान्यता पिछले साल भी नही थी .
वहीं , नालंदा खुला विश्वविधालय को पहले ही पांच साल की अनुमति मिली हुई है. नालंदा खुला विश्वविधालय को वर्ष 2022 तक की मान्यता डेक से प्राप्त है .