Janbol News

बिहार : डिस्टेंस मोड के लिए पटना विवि के अलावा इन विश्वविधालयों को नही मिली नैक से मंजुरी 

जनबोल न्यूज डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरों विश्वविधालय अनुदान आयोग नई दिल्ली ने देश के सभी विश्वविधालयों की सूची जारी की है . जहां पर डिस्टेंस मोड

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरों विश्वविधालय अनुदान आयोग नई दिल्ली ने देश के सभी विश्वविधालयों की सूची जारी की है . जहां पर डिस्टेंस मोड के माध्यम से सत्र 2019-2020 नामांकन लेने की अनुमति दी गई है . इसमें बिहार के सिर्फ पटना विश्वविधालय को अनुमति मिली है और इसके अलावा बिहार के किसी दुसरे विश्वविधालय को नामांकन लेने की अनुमति नही दी गई है .

विश्वविधालय में डिस्टेंस मोड से कोर्स चलाने के लिए नैक से ए ग्रेड लाना जरुरी होता है . इसके लिए कम से कम 3.26 प्वाईंट लाना अनिवार्य होता है . इस बार भी बिहार के ललित नारायण  मिथिला विश्वविधालय , दरभंगा बीआर अम्बेडकर विश्वविधालय , मुजफ्फरपुर और मगध विश्वविधालय को मान्यता नही मिली है . इनकी मान्यता पिछले साल भी नही थी .

वहीं , नालंदा खुला विश्वविधालय को पहले ही पांच साल की अनुमति मिली हुई है.  नालंदा खुला विश्वविधालय को वर्ष 2022 तक की मान्यता डेक से प्राप्त है .

ट्रेंडिंग