Janbol News

पटना यूनिवर्सिटी में अब पीजी के लिए भी जारी होगी सेंट्रलाइज मेरिट लिस्ट

जनबोल न्यूज पटना विश्वविद्यालय में पीजी में भी स्नातक की तरह ही विवि के द्रारा सेंट्रलाइज मेरिट लिस्ट विवि के द्रारा वेवसाईट पर जारी करेगी.

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना विश्वविद्यालय में पीजी में भी स्नातक की तरह ही विवि के द्रारा सेंट्रलाइज मेरिट लिस्ट विवि के द्रारा वेवसाईट पर जारी करेगी. संबंधित विभाग उसे वेरिफाई करेंगे और इसके अनुसार फाइनल सुची जारी करेंगे . उक्त सूचना के आधार पर संबधित विभागों में ही पीजी के लिए काउसेलिंग आयोजित की जाएगी .

इस काउसेलिंग के बाद बची हुई सीटों के लिए वह विवि को रिपोर्ट करेंगी . इस सीटों पर फिर दुसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी .

पीजी नामांकन के लिए आए 9675 आवेदन

एडमिशन इंचार्ज व स्टुडेंट वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने बताया की 9675 ऑनलाईन आवेदन आए है . इसमें एमए के लिए 4540, एमएसएसी के लिए 3743 व एमकॉम क् लिए 1392 आवेदन आए है . सबसे अधिक एमएससी में गणित के लिए 956 आवेदन आए है . उन्होने कहा की नामांकन के लिए शेड्युल मेरिट लिस्ट के साथ ही जारी कर होगी . अगले सप्ताह तक मेरिट लिस्ट आने की संभावना है .

ट्रेंडिंग