Janbol News

LPG गैस अब 50 रुपये हुआ और महंगा 

जनबोल न्यूज सार्वजनिक तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर पर

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

सार्वजनिक तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है . नई कीमतें मंगलवार से लागू हो गई है. नई दरों के अनुसार 15 दिसंबर से पटना में बिना सबि्सडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 792.50 रुपये हो गई है .इससे पहले पटना में इसकी कीमत 742.50 रूपए थी .

इंडियन ऑयल के अनुसार पटना में कॉमशिर्यल सिलिंडर ( 19 किलो ) की कीमत में भी 36 रुपये की बढ़ोतरी की गई है . नई कीमत 1518 रुपये होगी . इसके पुर्व 1482 रुपए थी .

13 दिनों में 100 रुपये की बढ़ोतरी

तेल कंपनियों ने इस महीने अब तक तीन बार एलपीजी सिलंडर की कीमत जारी की है . पहली दिसंबर को जारी कीमत में कोई बदलाव नही किया गया है , लेकिन 2 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी .

 

ट्रेंडिंग