Janbol News

बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की बैठक 

बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ,जिला-पटना संयोजन समिति की बैठक श्री राजेन्द्र प्रसाद पूर्व जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गयी । बैठक के विचारणीय विषय

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ,जिला-पटना संयोजन समिति की बैठक श्री राजेन्द्र प्रसाद पूर्व जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गयी ।

बैठक के विचारणीय विषय

1. गत बैठक की संपुष्टी
2.पटना जिला की सम्मेलन पर विचार।
3. शिक्षा एवं शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर विचार।
4.शिक्षालोक पर विचार।

बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधि एवं नवनिर्वाचित सचिवों ने भाग लिया ,जिसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री आशुतोश कुमार राकेश,संयोजक,जिला-पटना,वीरेन्द्र कुमार शुक्ला,राजेन्द्र प्रसाद,मनोज कुमार,अनिल कुमार पासवान,श्याम प्रकाश चौधरी,विजय कुमार चौधरी,अरबिन्द कुमार,भूषण कुमार,शिवपुकार प्रसाद,करूनेश कुमार,प्रिय रंजन कुमार,बालमुकुन्द कुमार,संजय कुमार यादव,अरूण कुमार आदि थे।

सर्वसम्मति से बैठक के विषयो पर उपस्थित शिक्षक संघ के सदस्यों ने जोश और खरोश के साथ अपने विचार रख कर निम्नलिखित निर्णय पारित किया गया,जो इस प्रकार है ..

1 गत बैठक की सम्पुष्टी की गई।
2 जिला सम्मेलन 3 अप्रैल को तय की गई।
3  शिक्षा / शिक्षकों के लंबित समस्याओं पर निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना को नोटिस भेजा जाने का निर्णय लेते हुए तय किया गया कि 15 दिनों के अंदर यदि नहीं संपादित किया जाता है तो , जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के समक्ष 15 जनवरी 21 के बाद किसी भी दिन आक्रोश प्रदर्शन का फैसला लिया गया।

4 shikshalok के संबंध में राज्य के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि इस माह के अंत तक प्रकाशन हो जायगा,इस पर सहमति बनी कि पटना जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ 500 प्रतियां से शुरुआत करेगा।

 

ट्रेंडिंग