Janbol News

पटना लॉ कॉलेज के आक़िल इमाम ने भाषण प्रतयोगिता में लाया पहला स्थान

जनबोल न्यूज पटना लॉ कॉलेज के छात्र और सोशल एक्टिविस्ट आक़िल ईमाम खान को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कराए गए भाषण प्रतियोगिता में

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना लॉ कॉलेज के छात्र और सोशल एक्टिविस्ट आक़िल ईमाम खान को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कराए गए भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और एस्से राईटिंग कंपीटिशन में दूसरा स्थान मिला है, स्पीच कम्पटीशन में दूसरा स्थान विस्वाजीत कुमार, तीसरा दीपंजली कुमारी को ,वही एस्से में पहला शिखा सिंह , और तीसरा रूपेश कुशवाहा को मिला।

भाषण का विषय कोविद 19 के समय HIV/ AIDS रोग का रोकथाम और नियंत्रण था।प्रोग्राम का संचालन ऐनएसएस के स्वयम सेवक सह ग्रुप लीडर विस्वाजीत कुमार ने किया।रिजल्ट का घोषणा NSS के प्रोग्राम ऑफिसर सह हेड यूनिवर्सिटी, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, पटना विश्विद्यालय डॉ योगेन्द्र कुमार वर्मा ने किया।

मौके पर प्रिंसिपल सह डिन फैकल्टी ऑफ लॉ , डॉ मोहम्मद शरीफ़ साहब मौजूद रहे और सभी जीतने वाले स्टूडेंट्स को मुबारकबाद दिया।गौरवतलब है कि आकिल ईमाम इससे पहले भी दर्जनो बार, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, राज्य औऱ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये गए ,डिबेट/ स्पीच / एस्से राईटिंग कंपीटिशन और यूथ पार्लियामेंट में अऊवल आते रहे है।

ट्रेंडिंग