Janbol News

बिहटा प्रखण्ड के 4 पंचायत को नगर परिषद में शामिल करने के बाद स्थानीय व्यवसाई संघ में खुशी, सरकार को इस फैसले को लेकर किया धन्यवाद

जनबोल न्यूज पटना से सटे बिहटा प्रखंड के चार पंचायतों को राज्य सरकार ने नगर परिषद में शामिल किया। जिसके बाद स्थानीय व्यवसाई संघ एवं

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना से सटे बिहटा प्रखंड के चार पंचायतों को राज्य सरकार ने नगर परिषद में शामिल किया। जिसके बाद स्थानीय व्यवसाई संघ एवं स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है.जिसको लेकर बिहटा में व्यवसाई संघ के लोगों ने बैठक की और इस दौरान एक दूसरे को अबीर लगा कर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। वहीं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में बिहटा में बैठक हुई और बैठक में सभी लोगों ने सरकार के इस फैसले को स्वागत किया और सरकार को धन्यवाद भी दिया।

वही व्यवसाई संघ के सदस्य अजय कुमार पिंटू ने राज्य की एनडीए सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया कहा कि इनके के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहटा को नया रूप देने मे काम कर रही है अब बिहटा प्रखंड के 4 पंचायत को नगर परिषद में शामिल करने के बाद विकास भी तेजी से होगा आगे।हम सभी लोग काफी खुश हैं और इस फैसले को हम लोग स्वागत करते हैं। वही नगर परिषद बनने के बाद बिहटा के कुछ लोग इसका विरोध करने में लग चुके। जिसपर व्यवसाय संघ के लोगों ने भी कहा कि वह अपने फायदा या अपने स्वार्थ के लिए इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन बिहटा के चारो पंचायत में अधिकतर लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और काफी उन लोग खुशी भी है।

आपको बता दें कि बिहटा में आईआईटी कैम्प्स, एनआईटी, एफडीआई जैसे सरकारी एवं गैर सरकारी नामी संस्था भी बन चुके हैं यहां तक राज सरकार बिहटा को आईटी पार्क हब के रूप में भी विकसित कर रही है । यहां तक बिहटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण भी शुरू है। जिसको लेकर राज सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय और लोग भी बढ़-चढ़कर इसका स्वागत किये। जब से नगर परिषद में बिहटा प्रखण्ड के 4 पंचायत शामिल हुआ है तब से बाजार में भी लोग काफी खुश हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं

गौरतलब हो कि कल पटना में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में नए नगर पंचायत एवं नगर परिषद में पंचायत एवं गांव को शामिल किया गया। जिसमें पटना जिले के बिहटा प्रखंड के चार पंचायत को नगर परिषद बनाया गया।जिसमे अम्हारा, बिहटा ,श्रीरामपुर और राघोपुर पंचायत शामिल है।इस मौके पर विजय कुमार,प्रमोद कुमार गुप्ता,मुन्ना कुमार, कृष्णा प्रसाद,सुरेश प्रसाद,राज कुमार साव,सुरेश प्रसाद गुप्ता,पारस नाथ प्रसाद,विश्वनाथ प्रसाद,चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग