जनबोल न्यूज
बिहार की सियासत में हलचल बहुत तेज है . जब से अरूणाचल प्रदेश में जदयु के 6 विधायक भाजपा में गए है तब से ही बिहार की राजनीति में माहौल बदला नजर आ रहा है . सीएम नीतिश कुमार पर विपक्ष हमलावार है , तभी उन पर तंज कस रही है तो कभी महागठबंधन में फिर से आने का ऑफर दे रही है .
अब राजद नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे श्याम रजक ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है की जदयू के 17 विधायक पार्टी के संपर्क में और वे कभी भी राजद ज्वाइन कर सकते हैं. इसके साथ ही ये भी दावा किया कि बीजेपी की कार्यशैली से नाराज जेडीयू के विधायक बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं।
उन्होने जदयू के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के अंतर्गत सदस्यता रद्द होने के खतरे से बचाने के लिए फिलहाल रोककर रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू के 25 से 26 विधायक पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होंगे तो दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता पर आंच नहीं आएगी।