Janbol News

बिहार में इन पदों पर होने जा रही स्थाई नियुक्ति , नीतिश कैबिनेट में मिली मंजुरी 

जनबोल न्यूज बिहार कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया . अब बिहार के  बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है.  प्रदेश के

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया . अब बिहार के  बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है.  प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3883 स्थायी पदों पर नियुक्ति होगी . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

इन पदों में सबसे अधिक 3738 पद डाटा इंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए के होंगे. 139 पद डाटा इंट्री ऑपरेटर, ग्रेड सी के पद होंगे। इनकी तैनाती जिला, अनुमंडल और अंचलों में की जाएगी. आपको बता दें कि दाखिल-खारिज समेत अन्य कार्य को ऑनलाइन किया गया है. इसके लिए अधिक कर्मियों की जरूरत महसूस की जा रही है.

नीतिश कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसले

– 10394 वार्डों में नल-जल निश्चय योजना लिए 300 करोड़ आकस्मिकता निधि से देने की स्वीकृति

– बिहार जूडिशियल ऑफिसर्स कंडक्ट रूल्स 2017 की जगह नये रूल्स 2021 की स्वीकृति

– केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष व सदस्य अब 65 साल तक की आयु में नियुक्त हो सकेंगे। इनका कार्यकाल तीन सालों का होगा

– 14 सालों से भी अधिक दिनों से गैरहाजिर रहने पर दो चिकित्सक डॉ राय ज्ञानेश्वर नाथ सहाय और डॉ मनोज कुमार राठौर को बर्खास्त किया गया

– स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्मीण को लेकर राज्यांश मद में 418 करोड़ की स्वीकृति

– न्यायमंडलों में गठित 39 फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए 39 पीठासीन पदाधिकारियों व अन्य के मानदेय के लिए 4.5 करोड़ स्वीकृत

ट्रेंडिंग