जनबोल न्यूज
राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व मंत्री श्याम रजक का दायरा पार्टी में बढ़ा दिया है . उन्हे अब आरजेडी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया . बताते चले की 11 दिन पहले 7 जनवरी को राजद ने श्याम रजक को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था . कुछ ही दिनों में श्याम रजक का रुतबा बढ़ा कर पार्टी की बड़ी कमान इनके हाथों में दे दी है .
बताते चले की पूर्व मंत्री श्याम रजक बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले जदयु का दामन छोड़ा था . तब वहां वे जदयु के राष्ट्रीय महासचिव थे और जब वह राजद में शामिल हुए तो सत्ता पक्ष के नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा था कि श्याम रजक को राजद ने उपाध्यक्ष बनाकर डिमोशन कर दिया . लेकिन अब राजद ने श्याम रजक को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है.