Janbol News

farmer protest : 6 फरवरी को 12 बजे से 3 बजे तक देशभर में करेंगे किसान संगठन चक्का जाम

Janbol news farmer protest : नए कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी को कानून बनाए जाने की मांग करते हुए किसान संगठन पिछले साल नवंबर

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol news

farmer protest : नए कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी को कानून बनाए जाने की मांग करते हुए किसान संगठन पिछले साल नवंबर हीं दिल्ली में जमे हैं।  अब आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे।

बजट में किसानों को नजरअंदाज किये जाने के बाद की घोेषणा.

आज केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट जारी की। आम बजट के बाद किसान संगठनों की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है कि  इसमें किसानों को नजरअंदाज किया गया है। बतातचे  चलें की बंद का ऐलान बजट में किसानों को ‘नजरअंदाज’ किए जाने, विभिन्न जगहों पर इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है।

farmer protest

राजनीतिक लाभ के लिए आग में घी डाल रहे कुछ लोग

इस बीच, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कुछ लोग तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए आग में घी डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि किसान संगठन इसे समझेंगे। बजट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोग देख सकते हैं कि किसानों के लिए मोदी सरकार क्या करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे (किसान संगठन) निश्चित रूप से तुलना करेंगे और देखेंगे कि अब और यूपीए शासन के दौरान कितना आवंटन हुआ है।”

ट्रेंडिंग