Janbol News

Nashik Oxygen Leak Case : ऑक्सीजन लिक होने से बने लो प्रेसर से 22 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत

Janbol News Nashik Oxygen Leak Case :  कोरोना महामारी के दूसरे लहर में बने ऑक्सीजन गैस की किल्लत के बीच एक बड़ी खबर सामने आरही

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Nashik Oxygen Leak Case :  कोरोना महामारी के दूसरे लहर में बने ऑक्सीजन गैस की किल्लत के बीच एक बड़ी खबर सामने आरही है। महाराष्ठ्रा के नासिक में ऑक्सीजन लिक होने की वजह से तड़प-तड़प कर 22 लोगों की मौत होगयी।  समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नासिक डीएम ने पुष्टि की है कि डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक की घटना के कारण अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. ऑक्सीजन लिक की घटना तब घटी जब टैंकर में गैस भरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 150 लोग इलाज के लिए भर्ती थे. इनमें से 23 लोग वेंटिलेटर पर थे. जबकि, अन्य लोग ऑक्सीजन पर थे. दरअसल  हॉस्पिटल में ऑक्सीजन फीलिंग करते हुए ऑक्सीजन लीक हो गया. खबर लिखे जाने तक  फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑक्सीजन वॉल्व बंद कर चुकि थी . पाइप लाइन की लीकेज की वजह से सीरियस पेशेंट्स को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में ज्यादातर कोरोना मरीज शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से मौत हुई है.

ट्रेंडिंग