Janbol News

कोरोना से भारत के हालत देख दुश्मन देशों के भी पसीजने लगे दिल, बढ़ाया मदद का हाथ

Janbol News आम तौर पर हम जैसे हीं पाकिस्तान का नाम सुनते हैं हमारे दिल में पहली धारना क्या आता है ? निश्चित तौर पर

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

आम तौर पर हम जैसे हीं पाकिस्तान का नाम सुनते हैं हमारे दिल में पहली धारना क्या आता है ? निश्चित तौर पर आपको पाकिस्तान मुर्दाबाद या शत्रुता की फिलिंग आती होगी। ऐसा हीं फिलिंग अब चिन को लेकर भी आता है। कोरोना जैसी महामारी तो हम सब चिन का हीं देन भी समझते हैं। लेकिन जिन्हें आप शत्रु समझते हैं भारत के कोरोना के बेहाल होते हालत को देख उनके भी दिल पसीजने लगे हैं। दोनों देश से मदद के हाथ बढ़ाये जा रहे हैं।

पाकिस्तान के N.G.O देना चाहता एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ

हामरे जानी दुश्मन देश पाकिस्तान में एक N.G.O है ईधी फाउंडेशन । पाकिस्तान के गैर सरकारी संगठन ईधी फाउंडेशन ने भारत के प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर तत्काल 50 एंबुलेंस भेजने की पेशकश की है। ईधी फाउंडेशन के फैजल ईधी की तरफ से भेजे गये पत्र में वाघा बॉर्डर को खोलने का सुझाव दिया गया है ताकि 50 एंबुलेंस और इसके साथ मेडिकल स्टाफ भेजा जा सके।

ऑक्सीजन किल्लत से मुक्ति दिलाना चाहता है चीन

आम तौर पर चीन को हम दुश्मन नम्बर दो मानते हैं। कोरोना फैलाने के शुरूआती स्थान चीन में होने के बाद से तो चीन दुश्मन नम्बर एक हो गया है लेकिन जिस प्रकार से भारत में कोरोना की दूसरी वेब ने कहर बरपाया है चीन भी मदद का हाथ बढ़ाया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन भारत को मदद देने की पेशकश की है। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने न सिर्फ भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ¨चता जताई बल्कि यह भी कहा कि हम भारत को इस संकट की घड़ी में मदद देने के लिए बातचीत कर रहे हैं। जानकारों का मानना है कि चीन के पास बड़े अस्पतालों में आपातकालीन परिस्थितियों में आक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने की तकनीक और मशीनरी है। लेकिन हम कंफ्यूजन में हैं कि मदद लें या नहीं ?

ट्रेंडिंग