Bengal election result 2021 ”खेला होबे” वह शब्द है जिसके थीम पर बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमुल कॉग्रेस लड़ रही थी। वैसे तो तृणमुल कॉग्रेस खेला करने में भी कामयाब रही है। बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी कुल 189 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीं 25 सीटों पर बढ़त बनायी हुयी है। वहीं भाजपा के खाते 61 जीत आये हैं तथा 15 सीटों पर बढ़त है। भाजपा और ममता के बीच सीटों का कुल अंतर 138 सीटों का है । यह अंतर यह साबित कर रहा है कि ममता नें पूरे बंगाल में खेला किया है।
नंदीग्राम में ममता के साथ हो गया खेला
पश्चिम बंगाल चुनाव के अंतिम परिणाम 2021 ( Bengal election result 2021 ) आने में समय जरूर है। बंगाल के सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हीं खेला होगया है। यहां मुकाबला सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच कांटे का टक्कर चल रहा था। एक तरफ सीएम ममता बनर्जी थीं तो दूसरी ओर टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी। बताते चलें कि ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम को चुना था । लेकिन नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच काफी कम वोटों का अंतर रहा।अंतत: ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है। ममता के खाते सभी राउंड के गिनती के बाद कुल 108808 मत आये तो सुवेंदु अधिकारी ने ममता को कुल 1956 वोटो से मात देते हुए 110764 वोट हासिल किये।
नंदीग्राम से 8 उम्मीदवार मैदान पर
बंगाल चुनाव परिणाम (2021 Bengal election result 2021) आचुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बंगाल के सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से 8 उम्मीदवार मैदान में थे। ममता और सुवेंदु को सीपीएम की मीनाक्षी मुखर्जी टक्कर देरही थीं। इनके अलावा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के मनोज कुमार दास और निर्दलीय उम्मीदवारों में दीपक कुमार गायेन, सुब्रत बोस, एसके सद्दाम हुसैन और स्वपन पुरुआ भी यहां से उम्मीदवार थे।