Shahabuddin death controversy : RJD के बाहुबली नेता और सिवान के पूर्व सांसद मुहम्मद शहाबुद्दीन की मौत अभी चर्चा में है। दरअसल 1 मई को एका एक खबर प्रकाशित हुयी की बाहुबली पूर्व सांसद की मौत होगयी। मौत का कारण कोरोना बताया गया लेकिन पंडित दिनदयाल उपाध्याय अस्पताल की जाँच रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण किडनी की खराबी व हार्ट अटैक बताया गया है। जिसके बाद परिजन और समर्थक तो मौत की जाँच और पोस्टमारटम रिपोर्ट की मांग कर हीं रहे थे। अब बेलागंज
से राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने भी मौत को संदिग्ध व हत्या बता कर राजनीतिक रूप देने की कोशिश की है। सुरेंद्र यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक कुल जमा तीन ट्वीट की है। पहले में शहाबुद्दीन के मौत के मौत को मर्डर करार दिया है। राजद विधायक ने लिखा है “शहाबुद्दीन साहब की मौत नहीं बल्कि मर्डर हुआ है।”दूसरे में अपनी पूरी प्रतिक्रिया को एक पोस्टर बना कर साझा किया है तो अंत में उन्होने लिखा है
“तिहाड़ जेल में ही बंद देशद्रोही छोटा राजन को इलाज के लिए AIIMS और दो बार विधायक और चार बार सांसद रहे जनाब मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब को इलाज के लिए बदहाल स्थिति वाले DDU अस्पताल क्यों भेजा गया ?”
तिहाड़ जेल में ही बंद देशद्रोही छोटा राजन को इलाज के लिए AIIMS और दो बार विधायक और चार बार सांसद रहे जनाब मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब को इलाज के लिए बदहाल स्थिति वाले DDU अस्पताल क्यों भेजा गया ?#JusticeForShahabuddin
— Surendra Prasad Yadav (@iSurendraYadav) May 3, 2021