Manjhi Tweet : कोरोना महामारी से पूरा बिहार हलकान है। जिम्मेवार नेतागण एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप में व्यस्त हैं। सुविधा ब़ढाने की गति से कहीं अधिक गति कोरोना महामारी के संक्रमण और मौत की है। अभी तक तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्विटर पर नीतीश कुमार पर हमलावर थे। अब उन्होने अपना तरीका बदला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुमति माँगी है कि उन्हे अपने क्षेत्र में उतर कर लोगों की मदद करने दी जाए। इस बीच तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है। सारी सुविधाएँ भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई है। मुख्यमंत्री से टेक ओवर करने को कहा है। इस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी का एक ट्विट सामने आया है।
माँझी ने तेजस्वी से क्या कहा ?
तेजस्वी द्वारा अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदलने पर जहाँ माँझी ने उन्हे एक तरफ तो धन्यवाद दिया वहीं दूसरी ओर तंज कसते हुए यह भी कह दिया कि यथाशीघ्र वहाँ चिकित्सक उपलब्ध न हो पाने की स्थिति में अपने परिवार के ही PMCH टॉपर(topper) डॉक्टर को वहाँ तैनात कर दें। सरकार पर हमलावर होने के बजाए जन कल्यान का काम करें। इससे पहले भी माँझी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि वे अपने पिता की विरासत पर काम कर रहे हैं और उनको मुख्यमंत्री बनने की छटपटाहट है।
Manjhi Tweet : on Tejaswi
अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष.@yadavtejashwi जी को धन्यवाद।
आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड आप वहाँ चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।यदि चिकित्सक ना मिले तो आप परिवार के PMCH टॉपरों के सहारे भी जन सेवा शुरू कर सकतें हैं।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 19, 2021