Janbol News

पटना में राष्ट्रीय साफ्टबॉल चैंपियनशिप शुरू, आंध्र प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ जीते

जनबोल न्यूज: बिहार में पहली बार खेली जा रही 41वीं जूनियर नेशनल बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत बुधवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में

By Janbol News

Edited By:

shobhit singh

Published:

जनबोल न्यूज: बिहार में पहली बार खेली जा रही 41वीं जूनियर नेशनल बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत बुधवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हुई। साफ्टबाल एसोसिएशन अॉफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप के पहले दिन बालक वर्ग में आंध्र प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ व छत्तीसगढ़ ने मैच जीते। बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ व तेलंगाना ने जीत से खाता खोला। पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स और मोइनुल हक स्टेडियम होने वाली प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज राज करेंगे। पहले दिन अतिथि खिलाड़ियों का स्वागत व मैच का अनौपचारिक शुभारंभ भारतीय साफ्टबॉल के महासचिव एलआर मौर्या, पूर्व सचिव प्रवीण आनोकर, कोषाध्यक्ष श्रीकांत थोरॉट, बिहार साफ्टबॉल के अध्यक्ष गौतम कन्नोडिया, महासचिव प्राची शर्मा, मुख्य पैटरॉन अजय नारायण शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बिहार साफ्टबाल संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में 23 राज्यों के 850 बालक-बालिका खिला​ड़ी व 50 आफिशियल प्रतिभाग कर रहे हैं। शुरुआत के दिन हुए मुकाबले के बालिका वर्ग में एमपी ने छत्तीसगढ़ को 2-1 से, तेलंगाना ने पंजाब को 2-0 से, बालक वर्ग में आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 11-6 से, पंजाब ने केरला को 7-3 से, चंडीगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 11-0 से व छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को 10-0 से हराया।

ट्रेंडिंग