बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा से नामाकंन करने के बाद एक बड़ा एलान किया है . उन्होने अपने ट्वीटर आकाउंट से ट्वीट करते हुए नियोजित शिक्षकों को खुशखबरी का भरोसा जताया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की हमारी सरकार आने पर बिहार में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह समान सेवा शर्त और समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा।
आगे उन्होने नीतिश सरकार पर वार करते हुए लिखा की नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने हमेशा धोखा दिया है। अब शिक्षकों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।