Janbol News

Exam updates : बिहार में नवंबर व दिसंबर में होगी सभी पेंडिंग परीक्षाएं।

exam updates :  पहले कोरोना महामारी औरअब बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के कारण लगभग परीक्षाएं रद्द है। विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण के

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

exam updates :  पहले कोरोना महामारी औरअब बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के कारण लगभग परीक्षाएं रद्द है। विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण के कारण मार्च के बाद से स्थगित परीक्षाएं नवंबर व दिसंबर में आयोजित की जाएंगी। बिहार लोक सेवा आयोग (bpsc), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC ) , केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) आदि ने शिड्यूल जारी किया है। नवंबर व दिसंबर में एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं की तिथि जारी की गयी है।हालांकि  कई परीक्षाएं एक ही तिथि में जारी होने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। बीएसएससी के प्रथम इंटरस्तरीय मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा और दारोगा मुख्य परीक्षा की तिथि 29 नवंबर को निर्धारित है। छह दिसंबर को बीपीएससी और बीएसएससी की परीक्षाओं की तिथि टकरा रही है। exam updates के बारे में आयोग के पदाधिकारियों का कहना है कि एक तिथि में एक ही परीक्षा होगी हम बैठक कर इसे हल कर लेंगे।

ट्रेंडिंग