बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उनके मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरु होने वाला है . राष्ट्रीय जनता दल इस शपथ ग्रहण सामारोह का बायकॉट कर रही है .बायकॉट पर राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान दिया है .
जगदानंद सिंह ने कहा की ये अवैध सरकार है, ये मतदाताओं के द्वारा उत्पन्न सरकार नहीं है। ये जनादेश के साथ डकैती है, बलात्कार है। ये भाजपा की कठपुतली बनकर रहेंगे.पहले तो इनका अस्तित्व नहीं था.
#WATCH Earlier he used to become CM by betrayal, this time he cannot be called CM…Nitish Kumar is born out of the rape and robbery of people's mandate by BJP: RJD Bihar President Jagdanand Singh on boycotting CM swearing-in ceremony pic.twitter.com/JiED8PB4uO
— ANI (@ANI) November 16, 2020
बताते चलें कीआरजेडी ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी की राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है.