बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधानसभा के पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर के लिए चुना गया है .
नीतिश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर सहमति बन गयी है। प्रोटेम स्पीकर बनाने का प्रस्ताव राजभवन भेज दिय़ा गया है।
बताते चले की जीतन राम मांझी 23 नवंबर से प्रस्तावित विधानमंडल के सत्र के दौरान सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर बने है . जीतन राम मांझी विधानसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद नवनियुक्त सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चयन करेंगे।
गौरतलब हो बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पर मुहर लगी है. बिहार विधानसभा का सत्र आगामी 23 नवंबर से बुलाए जाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.यह सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा.