Janbol News

नीतिश सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा , जाने किसे क्या मिला

जनबोल न्यूज बिहार में नीतिश कुमार की सरकार बनने के बाद आज पहली कैबिनेट मीटिंग की गई. अब नीतीश के मंत्रियों के बीच विभागों का

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में नीतिश कुमार की सरकार बनने के बाद आज पहली कैबिनेट मीटिंग की गई. अब नीतीश के मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा हो चुका है . नीतिश कुमार के 15 मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है . आइए जानते है किसे कौन सा विभाग मिला .

नीतीश कुमार ( मुख्यमंत्री) – गृह विभाग, विजिलेंस सामान्य प्रशासन

तारकिशोर प्रसाद ( डिप्टी सीएम) – वित्त, वाणिज्य और पर्यटन विभाग

रेणु देवी (डिप्टी सीएम )  – पिछड़ा कल्याण, पंचायती राज और महिला कल्याण विभाग

मंगल पांडेय – स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग

विजय चौधरी – ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग
विजेन्द्र यादव – उर्जा, उत्पाद और निंबधन
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
अशोक चौधरी- भवन निर्माण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग , प्रौद्योगिकी विभाग

संतोष मांझी – लघु-सिंचाई, जल संसाधन और एससी-एसटी कल्याण विभाग

शीला कुमारी – परिवहन विभाग

मुकेश सहनी – मतस्य पालन और पशुपालन विभाग

रामसूरत राय – राजस्व और कानून
अमरेन्द्र कुमार सिंह – कृषि, सहकारिता और  गन्ना विभाग

ट्रेंडिंग