जनबोल न्यूज
बिहार कैबिनेट के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग उठने लगी है . भाकपा-माले के राज्य सचिव और RJD सांसद मनोज झा ने मंगल पांडेय पर उनके बीते कार्यों को लेकर हमला बोला है .
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि मेवालाल के बाद मंगल पांडेय जैसे मंत्रियों को भी तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए. आरोप लगाया कि लॉकडाउन के समय में मंगल पांडेय नकारा साबित हुए हैं. पूरे बिहार में लगातार उनकी बर्खास्तगी की मांग उठाती रही है, लेकिन फिर से उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बना दिया गया. यह भी कहा कि उनके मंत्रिकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत चरमाराई रही, लेकिन सरकार ने उन्हें फिर से इसी मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. सरकार को बिहार की जनता की आवाज सुननी चाहिए.
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राज्य में पूरे कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवा लचर थी, लेकिन उन्हें फिर से उसी विभाग का मंत्री बना दिया गया है. बिहार में स्वास्थ्य विभाग में अलग चेहरा देना चाहिए, क्योंकि वह एक कठपुतली हैं जिनकी डोर कहीं और है