जनबोल न्यूज
बिहार के नए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी विपक्ष के निशाने पर आ गए है .दरअसल अशोक चौधरी के पत्नी पर बैंक से करोड़ो की राशि का धोखाधरी का केस चल रहा है और जब शिक्षा मंत्री से एक रिपोर्टर द्वारा ये सवाल किया जाता है तो नए शिक्षा मंत्री कहते है its Not a big deal.
तेजस्वी यादव ने अशोक चौधरी पर निशाना साधा है , उनका विडियों शेयर करते हुए ट्वीट किया है की साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश जी के मुकुट मणि,JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है,CBI जाँच कर रही है, कोर्ट में केस है। इनकी निष्कपटता देखिए। कहते है बीवी का भ्रष्टाचार Not a big deal
भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से धोखाधड़ी का एक मामला चल रहा है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने उन्हें चार्जशीटेड किया था. इसके बाद अशोक चौधरी की पत्नी हाईकोर्ट गई, जहां से वह बरी हो गईं. लेकिन, सीबीआई इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई जहां हाईकोर्ट के फैसले को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि मामला अभी अंडर ट्रायल है
साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश जी के मुकुट मणि,JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है,CBI जाँच कर रही है, कोर्ट में केस है।
इनकी निष्कपटता देखिए। कहते है बीवी का भ्रष्टाचार Not a big deal pic.twitter.com/vZEcx3RynU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 22, 2020
बताते चले की भ्रष्टाचार के एक मामले में अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से धोखाधड़ी का एक मामला चल रहा है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने उन्हें चार्जशीटेड किया था. इसके बाद अशोक चौधरी की पत्नी हाईकोर्ट गई, जहां से वह बरी हो गईं. लेकिन, सीबीआई इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई जहां हाईकोर्ट के फैसले को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि मामला अभी अंडर ट्रायल है.