Janbol News

‘लव जिहाद’ कानून के बारे में बोले ओवैसी , पहले वो संविधान पढ़े

जनबोल न्यूज योगी सरकार के द्वारा यूपी  में बना ‘लव जिहाद’ कानून  भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है . कुछ नेता जहां इसका

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

योगी सरकार के द्वारा यूपी  में बना ‘लव जिहाद’ कानून  भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है . कुछ नेता जहां इसका समर्थन कर रहे है , तो वहीं कुछ इसके विरोध में बोलते नजर आ रहे है . AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवौसी ने लव जिहाद के खिलाफ बोलते नजर आए और वही इस कानून को बेरोजगारी से ध्यान हटाने का जरिया बताया.

असदुद्दीन ओवौसी ने कहा की , ‘इस तरह का कानून संविधान की धारा 14 और 21 के खिलाफ है। स्पेशल मैरिज एक्ट को तब खत्म कर दें। कानून की बात करने से पहले उन्हें संविधान को पढ़ना चाहिए।’ साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं का ध्यान बेरोजगारी से हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

अन्य राज्यों में भी चल रहा मांग

बताते चले की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध किया कि वह लव जिहाद पर कानून बनाएं। गिरिराज ने कहा कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है बल्कि ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अगले सत्र में कानून को लेकर बिल लाने की बात भी कही थी।

ट्रेंडिंग