Janbol News

बिहार के कई जेलों में एक साथ की गई छापेमारी , गांजा और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद 

जनबोल न्यूज मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे बिहार  के कई जिलों के जेलों में  पुलिस द्वारा एक साथ छापेमारी की गई. छापेमारी  के दौरान

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे बिहार  के कई जिलों के जेलों में  पुलिस द्वारा एक साथ छापेमारी की गई. छापेमारी  के दौरान कैदियों में हड़कंप मच गया . कुछ जेलों में  कैदियों के पास से मोबाइल और गांजा बरामद किया गया है .

पटना जिले के बाढ़ मंडल उपकारा में तड़के जिला प्रशासन के नेतृत्व में छापेमारी की गई. सुबह करीब साढ़े चार बजे एसडीएम सुमित कुमार की अगुवाई मे बाढ़, अथमलगोला, पंडारक समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस ने जेल में छापेमारी शुरू कर दी. जवानों ने जेल के विभिन्न वार्डों के चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली.

बाढ़ मंडल उपकारागार में छापेमारी के दौरान तंबाकू, खैनी समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. बिहार के मुंगेर, सिवान, मोतिहारी, गया, अररिया, सहरसा, बांका, जमुई, खगड़िया, हाजीपुर आदि जिलों में छापेमारी की गयी.यह छापेमारी कारा महानिदेशक के निर्देश पर इन राज्य के जिलों में की गयी.

ट्रेंडिंग