जनबोल न्यूज
मंगलवार की सुबह मुम्बई के ठाणे से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की और उनके बेटे विहांग सरनाईक को हिरासत में ले लिया गया। मनी लौंडरिंग मामले में मुंबई और ठाणे के अलग- अलग जगहों पर दिल्ली और मुंबई के ईडी अधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
Maharashtra: Enforcement Directorate officials detain Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik's son Vihang Sarnaik (in blue shirt) from their residence in Thane. https://t.co/Wd3RqIPi68 pic.twitter.com/YQQE2sRPDu
— ANI (@ANI) November 24, 2020
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की खबर मिलते ही शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि- “अगर किसी को लगता है कि कर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर सकते हैं और सरकार बना सकते हैं तो वे गलत हैं. चाहे जितने नोटिस या इस तरह के छापे मारे जाएं, हमारे किसी भी विधायक पर दबाव नहीं डाला जाएगा और आपको नमन किया जाएग. यह महज राजनीति है. प्रवर्तन निदेशालय को भारतीय जनता पार्टी की एक शाखा के रूप में व्यवहार नहीं करना चाहिए . आज प्रताप सरनाईक और उनके बेटे मुंबई में नहीं हैं और यह छापेमारी की गई.