Ind vs aus match : भारत से भगोड़ा आडानी का विरोध आज भारत अस्ट्रेलिया मैच के बीच दो दर्शकों ने बीच ग्राउंड पर आकर किया. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार, 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले वनडे का मैच खेला जा रहा था. पहले मैच के पहले घंटे के बीच दो दर्शक ने बीच ग्राउंड पर आकर विरोध किया है।
यह प्रदर्शन अडानी समूह
द्वारा एक विवादास्पद कोयला परियोजना का विरोध करने के लिए किया। शुरुआत में थोड़ी देर के लिए बीच में खड़े होने की अनुमति दिए जाने के बाद सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया। यही नहीं लगभग 50 लोगों के एक समूह ने स्टेडियम के बाहर भी विरोध किया है। प्रदर्शनकारियों में से एक को खेल के मैदान से हटाए जाने से पहले मैच को बंद कर दिया गया था.
7 वें ओवर से ठीक पहले मैदान पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने क्वींसलैंड में एक विवादास्पद परियोजना के
लिए खनन कंपनी अडानी को $ 1 बिलियन के ऋण के खिलाफ तख्तियां ले रखा था।