जनबोल न्यूज
बॉलीबुड कंगना रानौत अपने बरबोले पन के कारण हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है . सुशांत सिंह के मौत के बाद से कंगना अपने ट्वीटर आकाउंट पर पहले की तुलना में ज्यादा एक्टिव है . समाजिक मुद्दे पर अपने विचारों को रखती है , लेकिन उनका जरूरत से ज्यादा हर मुद्दे पर बोलना उन्हे इस बार भाड़ी पड़ा है .
दरअसल कंगना ने किसान आंदोलन के खिलाफ बिलकिस दादी को लेकर विवादित टवीट किया था जो की फेक था . जिसके कारण वह विवादों में घिर गई , लोग उन्हे ट्रोल करने लगे . एक वकील ने कंगना को बिलकिस दादी ने 7 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है नही तो कंगना पर केस दर्ज किया जाएगा .
अब एक और मामला सामने आया है कंगना को विवादित ट्वीट्स क् लिए नोटिस मिला है की , उनका ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा . इसके लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने गुरुवार को ये याचिका दायर की है। उन्होंने इस मामले में ट्विटर इंक को भी पार्टी प्रतिवादी के रूप में जोड़ा है और कहा है कि ‘जब उन्होंने कंगना के ट्वीट के खिलाफ शिकायत की थी, तो वे कार्रवाई करने में विफल रहे।उन्होंने अपनी याचिका में लिखा कि ‘कंगना काफी समय से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के खिलाफ ट्वीट करती आई है जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है।