जनबोल न्यूज
बिहार की राजधानी पटना में हवा एकबार फिर जहरीली हो गई है . वायु प्रदुषण के मामले में गुरूवार को पटना देश के 113 शहरों में चौथे स्थान पर रहा . कानपुर , लखनऊ और मुजफ्फरपुर का एक्युआई लेवल गंभीर स्थिती में पहुंच चुका है . इसके बाद पटना का नंबर है . यहां का एक्युआई लेवल 370 रहा , जो बहुत खराब माना जाता है . इससे पहले 26 नवंबर से दिसंबर के बीच पांच दिन दिल्ली से अधिक पटना का एक्युआई लेवल रहा .
गुरुवार को दिल्ली का एक्युआई लेवल 342 रहा . बिहार में मुजफ्फरपुर का एक्युआई लेवल 310 , जबकि गया का 182 है . पटना में गांधी मैदान और तारामंडल के आस – पास की स्थिती बहुत खराब है . कल शाम 6.05 बजे तारामंडल के पास का एक्युआई लेवल 436 रहा . मालूम हो सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के अनुसार , 301 से अधिक एक्युआई लेवल का मतलब हवा में अधिक प्रदुषण है .