Janbol News

ढोल नगारे के साथ विपक्षी दलों ने किया फुलवारी में चक्का जाम प्रदर्शन

जनबोल न्यूज मंगलवार को फुलवारी शरीफ में शहीद भगत सिंह चौक , टमटम पड़ाव एनएच 98 पर चकमुसा नकटी भवानी , अनीसाबाद गोलंबर चितकोहरा गोलंबर

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

मंगलवार को फुलवारी शरीफ में शहीद भगत सिंह चौक , टमटम पड़ाव एनएच 98 पर चकमुसा नकटी भवानी , अनीसाबाद गोलंबर चितकोहरा गोलंबर बेउर मोड़ रामकृष्ना नगर सिपारा कुरथॉल परसा बेलदारी चक गौरीचक सम्पत चक बैरिया सहित सभी प्रमुख इलाके में किसान बिल के विरोध में राजद कांग्रेस माले सीपीआई राजपा सहित तमाम विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर चक्का जाम कर आगजनी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।सिपारा में राजपा नेता दुर्गेश नंदन के नेतृव में सिपारा गुमटी के पास पटना गया रेलखंड पर रेल परिचालन रोककर प्रदर्शन किया गया। वही बेलदारी चक बाजार राजद प्रदेश महासचिव द्वारिका पासवान के नेतृत्व में पटना गया और बिहटा सरमेरा मार्ग जाम कर किसान आंदोलन का समर्थन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।

तेजस्वी यादव के आहवान पर फूलवारी राजद प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव , भरत राय, रौनित यादव, कुन्दन कुमार यादव, चन्दन कुमार के नेतृत्व में किसान भाइयों के समर्थन में नकटी भवानी (चकमुसा) एनएच 98 को पूर्ण रूप से अवरुद्ध कर सरकार से बिल वापस लेने का आवाज बुलंद किया गया। अनीसाबाद में राजद नेता भाई दिनेश युवाओ के साथ सड़को पर उतर प्रदर्शन में शामिल रहे । वही ढोल नगारे के साथ शहिद भगत सिंह चौक पर किसान बिल के विरोध में राजद कांग्रेस माले सीपीआई राजनीतिक दलों का उबाल देखने को मिला ।

11 बजे राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का जत्था सड़क पर उतर गया और केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर आगनी करते हुए किसान बिल वापस लेने तथा काला कानुन वापस लेने का नारेबाजी करने लगे। किसान आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम से घंटो पटना खगौल अनीसाबाद जानीपुर बाईपास परसा पुनपुन पटना गया मार्ग पर हजारों वाहन फंसे रहे। किसानों के लिए हो रहे विरोध में विभिन्न संगठनों का रुख उग्र दिख रहा था। विरोध कर रहे दलों ने कोई भी गाड़ी आगे नहीं बढ़ने दी। विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने स्थानीय पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी भी दी। कौसर खान, सलाउद्दीन मंसरी, कैस अनवर, देव किशुन ठाकुर,राहिल उर्फ गोल्डन,हबीब, ऐनुल हक, उदय शंकर पटेल, मो0 अख्तर अंसारी, मो0 कल्लु, मो0 नौशाद, अजय कुमार यादव, सुनिल यादव, मो0 गोल्डी, उल्फत,मुस्लिम नट, पाली नट, चटनी नट ,मुन्ना साव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।

ट्रेंडिंग