जनबोल न्यूज
दुनिया के देशो मे करोना महामारी को मात देने के लिए लोग लगातार लगे है। इसिलिए लोग वैक्सिन कि खोज मे लगे है। वही भारत की बात करे तो यहा भी आठ तरह के टीको पर काम चल रहा है। ताकि करोना को भारत मे भी मात दिया जा सके ।
साथ ही लोगो को वैक्सिन के लिए ज्यादा पैसे ना लगे । भारत सरकार इस बात को लेकर भी चिंतित है। कि करोना काल मे लोगो के जीवन पर जिस तरह से प्रभावित किया था । इसलिए सरकार भी चाहती है। करोना की वैक्सिन भारत मे बने ताकि भारत दुनिया मे करोना वैक्सिन को देने काम करे।
सरकार ने करोना वैक्सीन को लेकर राज्य सरकारो को दिशानिर्देश भी जारी किया हैकि करोना वैक्सिन पहले फेज मे हर दिन 100-200 लोगो को दिया जाएगा।साथ ही पहले करोना जो है 50 के उपर उम्र के लोगो को प्रभावित करता है।
इसलिए पहले फेज मे 50 के उम्र या इसके उपर के लोगो को दिया जाएगा। इसके लिए लोगो पहले के रजिस्टेशन भी कराना होगा। साथ ही लोगो को अपना पहचान पत्र भी देना होगा । रजिस्टेशन के लिए पहचान पत्र मे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन के दस्तावेज समेत 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक पहचान पत्र दे सकते है।