जनबोल न्यूज
चारा घोटाला सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जेल मैनुअल से जुड़े मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगला पर शिफ्ट करने को लेकर हाईकोर्ट ने झारखंड सरकार से पूछा कि किसके कहने पर भेजा गया था. जवाब देने के लिए झारखंड सरकार ने कुछ समय मांगा है , जिसके बाद कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी तक का वक्त दिया है . यानि की अब अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी .
बताते चले की लालू प्रसाद का कुछ दिनों पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाकर एक याचिका दायर की गई। जिसके बाद कोर्ट ने रिम्स के केली बंगले और पेईंग वार्ड में लालू यादव की किस किस से मुलाकात हुई थी। इसके लिए रिम्स और जेल ऑथरिटी से रिपोर्ट मांगी गई थी।
बताते चले की इससे पहले जेल मैनुअल उल्लंघन मामले को लेकर हाईकोर्ट में 4 दिसंबर को मामले की सुनवाई हुई थी. इस दौरान भी हेमंत सरकार ने 18 दिसंबर को जवाब देने के लिए समय मांगा था, लेकिन सरकार आज भी जवाब नहीं दे पाई.