Janbol News

बिहार में पहली बार EVM से होंगे पंचायत चुनाव

जनबोल न्यूज बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम से होने जा रहा है . अगले साल होने वाला चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा.

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम से होने जा रहा है . अगले साल होने वाला चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा. इवीएम से चुनाव कराने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है .

बता दें इससे पहले पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होते रहे है . शहरी निकाय के चुनाव में ईवीएम से होते है . आयोग ने पंचायत राज विभाग को EVM  से पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा था . जिसपर राज्य सरकार को निर्णय लेना था. मुख्य सचिव दीपक कुमार के स्तर पर हुआ बैठक में आयोग के प्रस्ताव पर विचार के बाद EVM से पंचायत चुनाव कराने की सहमति दे दी गई है .

पंचायती राज विभाग के अपर  मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा की मुख्य सचिव के स्तर पर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है . अब सरकार की औपचारिक सहमति का इंतेजार है .

गौरतलब है की अगले वर्ष मार्च से मई के बीच पंचायत का चुनाव होना है . आयोग के अभी तक के प्रस्ताव के अनुसार अधिकतम नौ चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है .

ट्रेंडिंग