जनबोल न्यूज
करगहर–किसान महासंघ के केन्द्रीय कार्यालय करगहर में रविवार को किसान महासंघ के प्रखंड ईकाई का बैठक राम अशिष सिंह के अध्यक्षता में हुई।जिसक बैठक में 5 जनवरी को सासाराम जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा आयोजित होनेवाली विशाल प्रर्दशन की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ।
बताया बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि पंचायत स्तर पर भ्रमण कर अधिक से अधिक किसानों को भाग लेने के लिए किसानों को जानकारी दी जायेगी।वहीं बैठक में उपस्थित किसान महासंघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अपने स्तर से चौपाल लगाकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है, इसलिए किसान महासंघ के सभी साथियों दायित्व बढ़ जाता है कि क्षेत्र में भ्रमण कर के किसानों को उस कृषि बील से किसानों को जो क्षति हुई है ,उसके विषय में विध्वत बतायें।
यह कृषि कानून उधोगपतियों के हित में है।और किसानों के अहित में है।इस लिए सभी किसान भाई पांच जानवरी को सासाराम पहुंचे।बैठक में श्याम बिहारी सिंह, कमलेश सिंह,सारोशेर,सरोज सिंह, हरिद्वार सिंह,शशिभान प्रकाश, विश्वनाथ सिंह, कामेश्वर साह,राजेन्द्र चौधरी,शलेन्द्र पांडेय, कामेश्वर सिंह,सहित आदि किसान साथी मौजूद थे